
इसराइल को अमेरिका पैसे क्यों देता है और इसका वो क्या करता है?
BBC
अमेरिका बरसों से इसराइल को अरबों डॉलर की मदद दे रहा है और इसराइल उसी के एक हिस्से से अमेरिका से हथियार ख़रीदता है. अमेरिका इसराइल की आर्थिक मदद क्यों करता है?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से अब उन्हीं की डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ नेता इसराइल को अमेरिका द्वारा दिए जाने वाली आर्थिक मदद पर सवाल उठा रहे हैं. सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि अमेरिका को इस बात पर "अत्यधिक नज़र" रखनी होगी कि पैसे कहां खर्च हो रहे हैं. अमेरिका कितनी आर्थिक मदद देता है? साल 2020 में अमेरिका ने 3.8 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद इसराइल को की थी. ये एक लंबे समय के लिए की जाने वाली सालाना मदद का हिस्सा है जिसका वादा ओबामा सरकार ने किया था. ओबामा सरकार ने साल 2016 में 38 बिलियन डॉलर के पैकेज के एग्रीमेंट पर दस्तखत किए थे जिसकी अवधि साल 2017-2028 की है.More Related News