
इसराइल के साथ अरब देशों की यह क़रीबी किसके लिए चिंता है?
BBC
कुछ साल पहले तक इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी लेकिन अब यह ज़मीन पर हो रहा है. इसराइल के साथ यह क़रीबी क्या ईरान को परेशान करने वाली है.
तीन साल पहले तक जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था वो अब हो गया है. अरब देशों की नौसेनाओं ने इसराइल के युद्धपोतों के साथ पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास किया.
लाल सागर में पिछले बुधावर से शुरू होकर पाँच दिनों तक चले इस युद्धाभ्यास में संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, इसराइल और अमेरिका ने हिस्सा लिया.
इस युद्ध अभ्यास में "नेविगेशन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में मदद के लिए" बोर्डिंग, तलाशी करने और नियंत्रण करने की रणनीति पर काम किया गया.
अमेरिकी नौसेना सेंट्रल कमांड ने कहा कि ये प्रशिक्षण "इसमें भाग लेने वाले सुरक्षा बलों की समुद्री टीमों के बीच सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ाएगा."
ये युद्धाभ्यास सितंबर 2020 में यूएई और बहरीन के इसराइल के साथ राजनयिक संबंध कायम होने के बाद हुआ है. इसराइल के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए ये समझौता किया गया था.