इसराइल के विरोध में पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान ने की ये ग़लती
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इसराइल के ख़िलाफ़ मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एक ट्वीट किया है.
इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच छिड़े ख़ूनी संघर्ष को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान लगातार बयान दे रहे हैं. पाकिस्तानी पीएम खुलकर इसराइल का विरोध कर रहे हैं और फ़लस्तीनियों का समर्थन. इमरान ख़ान ने कहा था कि रमज़ान के पवित्र महीने में अल अक़्शा मस्जिद पर हमला मानवता और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के ख़िलाफ़ है. पाकिस्तान और इसराइल के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं. पाकिस्तान में आम लोगों और वहाँ के इस्लामिक संगठनों के बीच फ़लस्तीनियों को लेकर सहानुभूति होने की बात कही जाती है. जब भी इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच टकराव होता है तो पाकिस्तान में फ़लस्तीनियों के समर्थन में बड़ी भीड़ सड़कों पर उतरती है. इमरान ख़ान के अलावा देश के पहले के प्रधानमंत्रियों ने भी इसराइल से औपचारिक रिश्ते कायम करने की कोशिश नहीं की. इमरान ख़ान भी सऊदी अरब वाली बात ही दोहराते हैं कि जब तक 1967 की सीमा के तहत फ़लस्तीन एक स्वतंत्र मुल्क नहीं बन जाता है तब तक इसराइल से राजनयिक रिश्ते कायम नहीं होंगे.More Related News