![इसराइल के विदेश मंत्री ने यूएई को पहली विदेश यात्रा के लिए क्यों चुना?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/6AC5/production/_119133372_95fb0b73-a8ad-4708-9e2f-b0a8178409a5.jpg)
इसराइल के विदेश मंत्री ने यूएई को पहली विदेश यात्रा के लिए क्यों चुना?
BBC
इसराइल के किसी मंत्री की मई में हुए ग़ज़ा संघर्ष के बाद अरब जगत की ये पहली यात्रा है. दोनों देशों को इससे क्या हो सकता है हासिल, पढ़िए
इसराइल के विदेश मंत्री येर लैपिड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर है. उनकी ये यात्रा इसराइल और अरब जगत के लिए मील के पत्थर के तौर पर देखी जा रही है. नौ महीने पहले इसराइल ने यूएई और बहरीन के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया था. इसका मक़सद संबंधों को सामान्य बनाना था. लैपिड उस समझौते के बाद यूएई की आधिकारिक यात्रा करने वाले इसराइल के पहले मंत्री हैं. लैपिड का दौरा दो दिन का है. इस दौरान वो यूएई में अपने समकक्ष शेख अब्दुल्लाह बिन ज़ायद अल नाह्यान से मुलाक़ात करेंगे. वो अबू धाबी में इसराइली दूतावास और दुबई में कांसुलेट यानी वाणिज्यिक दूतावास की शुरुआत भी करेंगे. इसराइल के विदेश मंत्री की यात्रा का सांकेतिक महत्व तो है ही लेकिन इसके मायने इस वजह से भी हैं कि मई में इसराइल और फ़लस्तीनी क्षेत्र के बीच ग़ज़ा में हुए संघर्ष के बाद दोनों के पक्षों के बीच पहली बार आधिकारिक तौर पर संपर्क हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक संघर्ष के दौरान ग़ज़ा में 256 और इसराइल में 13 लोगों की मौत हुई थी.More Related News