
इसराइल के बारे में अर्दोआन ने अब क्या कहा?
BBC
फ़लस्तीनी इलाक़े के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर तुर्की पहुँचे. उन्हें राष्ट्रपति अर्दोआन ने आमंत्रित किया था.
फ़लस्तीनी इलाक़े के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर तुर्की पहुँचे. अब्बास को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने आमंत्रित किया था. तुर्की के सरकारी प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार मोहम्मद अब्बास से मुलाक़ात के दौरान राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि तुर्की इसराइली 'जुल्म के ख़िलाफ़ न चुप रहा है और न चुप रहेगा.' दोनों नेताओं की मुलाक़ात इस्तांबुल में हुई. टीआरटी के अनुसार दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात बंद कमरे में हुई. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: नवीन नेगी वीडियो एडिटिंग: बुशरा शेख़ (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News