
इसराइल का समर्थन कर रहे देशों को नेतन्याहू ने कहा शुक्रिया, नहीं लिया भारत का नाम
BBC
सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कई नेता और दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थक लगातार इसराइल की पीठ थपथपा रहे हैं. लेकिन इसराइली पीएम ने जिन लोगों को शुक्रिया कहा उनमें भारत का नहीं है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने रविवार सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मौजूदा समय में इसराइल का समर्थन कर रहे 25 देशों को शुक्रिया कहा है. लेकिन इनमें भारत का नाम नहीं है. हालांकि भारत की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कई नेता और दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थक लगातार इसराइल की पीठ थपथपा रहे हैं और उसके समर्थन में सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं. नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में सबसे पहले अमेरिका, फिर अलबेनिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील, कनाडा, कोलंबिया, साइप्रस, जॉर्जिया, जर्मनी, हंगरी, इटली, स्लोवेनिया और यूक्रेन समेत कुल 25 देशों का ज़िक्र किया है. भारत में फ़लस्तीनियों के समर्थन में भी ट्वीट किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारत में इसराइल और फ़लस्तीन दोनों के समर्थन में लिखा जा रहा है. इस मामले में भी भारतीयों के विचार घ्रुवीकृत दिख रहे हैं.More Related News