
इसराइल और हमास के बीच हिंसा और बढ़ी, युद्ध की आशंका
BBC
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उसे इस बात की चिंता है कि कहीं मौजूदा संघर्ष का दौर व्यापक युद्ध में न तब्दील हो जाए.
ग़ज़ा पट्टी में फ़लस्तीनी चरमपंथियों और इसराइली सेना के बीच भारी गोलीबारी और रॉकेट हमलों में काफ़ी तेज़ी आई है. संयुक्त राष्ट्र को आशंका है कि कहीं ये युद्ध में तब्दील न हो जाए. इसराइल का कहना है कि पिछले 38 घंटों में फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने एक हज़ार से ज़्यादा रॉकेट दागे हैं. इनमें से ज़्यादातर तेल अवीव पर छोड़े गए. इसराइल को लेकर इस्लामिक देशों में हलचल, सऊदी अरब हुआ सख़्त यरुशलम हमारी राजधानी, इसे बनाने का हमें हक़ है- बिन्यामिन नेतन्याहू जबकि मंगलवार को इसराइल ने ग़ज़ा में हवाई हमले किए और इस हमले में ग़ज़ा के दो टॉवर ब्लॉक ध्वस्त हो गए.More Related News