
इसराइल और फ़लस्तीनियों के संघर्ष विराम पर मुस्लिम देश क्या बोले?
BBC
सबसे आक्रामक बयान तुर्की और ईरान की तरफ़ से आया है. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा है, ''हम दुनिया को मानचित्र दिखाकर यह साबित करेंगे कि इसराइल कितना बड़ा आतंकी मुल्क़ है, क्योंकि पूरी दुनिया को इसका पता चलना चाहिए."
इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच 11 दिन तक चले हिंसक संघर्ष के रुकने पर बड़े मुस्लिम देशों ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी. दोनों ने ही संघर्ष विराम को इस 'टकराव में अपनी जीत' बताया. ख़बरों के अनुसार, संघर्ष-विराम के लागू होते ही बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी लोग ग़ज़ा में सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने लगे थे. इस बीच हमास ने यह चेतावनी भी दी कि उसके हाथ अभी ट्रिगर से हटे नहीं हैं; यानी वो इसराइली हमले की स्थिति में जवाब देने को तैयार है. दोनों पक्षों ने 11 दिन की लड़ाई के बाद आपसी सहमति से संघर्ष-विराम का निर्णय लिया.More Related News