
इसराइल और फलस्तीनियों का संघर्ष: वायरल हो रहे झूठे और फ़र्जी दावों का फ़ैक्ट चेक
BBC
इसराइल और फलस्तीनियों का संघर्ष जब से बढ़ा है, सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में झूठे दावों और भ्रामक कॉन्टेंट की बाढ़ आ गई है.
इसराइल और फलस्तीनियों का संघर्ष जब से बढ़ा है, सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में झूठे दावों और भ्रामक कॉन्टेंट की बाढ़ आ गई है. हम ने दोनों ही पक्षों की तरफ़ से किए जा रहे ऐसे ही कुछ झूठे और फ़र्जी दावों की पड़ताल की, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर ज़ोरदार बहस छिड़ी हुई है. रॉकेट छोड़े जाने का वीडियो सीरिया का है, ग़ज़ा का नहीं इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि हमास 'सघन आबादी वाले इलाक़े से ' रॉकेट दाग रहा है. ओफिर गेंडेल्मैन ने ट्वीट किया, "इन 250 से ज़्यादा रॉकेटों में एक तिहाई ग़ज़ा पट्टी के भीतर ही गिरे, जिससे फ़लस्तीनी लोग मारे गए."More Related News