इसराइल और ईरान में बढ़ा टकराव, ईरान का हमले से इनकार
BBC
ओमान के तट पर एक तेल टैंकर को निशाने पर लिया गया है. इसमें दो लोगों की मौत हुई है. इसराइल ने इसे लेकर कई क़दम उठाने की घोषणा की है. अमेरिका और ब्रिटेन भी इसराइल के साथ हैं.
इसराइल ने ईरान पर आरोप लगाया है कि हाल में हुए एक तेल टैंकर हमले के पीछे उसका हाथ है. इस हमले में दो क्रू सदस्यों की मौत हुई है, जिनमें एक ब्रितानी और एक रोमानियाई नागरिक शामिल है. घटना गुरुवार की है. हमला तब हुआ जब लंदन स्थित ज़ोडिएक मैरीटाइम कंपनी की ओर से संचालित एमवी मर्सर स्ट्रीट अरब सागर में ओमान के तट के नज़दीक था. इसराइली शिपिंग मैग्नेट ईयाल ओफ़र से जुड़ी कंपनी ने कहा है कि वो ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आख़िर हुआ क्या था. हालांकि ईरान ने इस घटना में शामिल होने की बात से इनकार किया है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि इसराइल से जुड़े इस तेल टैंकर पर हुए हमले में ईरान शामिल नहीं था.More Related News