इलेक्शन के दौरान चुनावी बॉन्ड पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार
NDTV India
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि राजनीतिक दलों की फंडिंग और उनके खातों में पारदर्शिता की कथित कमी से संबंधित एक मामले का निपटारा होने के बाद ही बॉन्ड की बिक्री की अनुमति हो
पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत अन्य राज्यों में चुनाव के दौरान चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार है. कोर्ट 24 मार्च को इस पर सुनवाई करेगा. वकील प्रशांत भूषण ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की थी, क्योंकि ये बॉन्ड 1 अप्रैल से जारी होने वाले हैं. CJI एसए बोबडे ने कहा कि वे अगले बुधवार को इस पर सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की प्रति केंद्र को देने की अनुमति दी है. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर केंद्र और अन्य पक्षों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि चुनावी बॉन्ड की आगे और बिक्री की अनुमति नहीं दी जाए.More Related News