
इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One जल्द होगा लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगा 90 किलोमीटर, लुक्स और फीचर्स भी हैं शानदार
Zee News
Piaggio One Electric Scooter: अब जमाना इलेक्ट्रिक व्हीकल का आने वाला है. भारत में तेजी से ई-स्कूटर्स की डिमांड बढ़ी है, यही वजह है कि कंपनियां अब एडवांस फीचर्स और रेंज वाले ई-स्कूटर्स मार्केट में उतार रही हैं.
नई दिल्ली: Piaggio One Electric Scooter: अब जमाना इलेक्ट्रिक व्हीकल का आने वाला है. भारत में तेजी से ई-स्कूटर्स की डिमांड बढ़ी है, यही वजह है कि कंपनियां अब एडवांस फीचर्स और रेंज वाले ई-स्कूटर्स मार्केट में उतार रही हैं. इसी कड़ी में Piaggio Group ने एक और ई-स्कूटर Piaggio One को पेश किया है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. Piaggio One को लेकर काफी उत्सुकता है, इस स्कूटर को 28 मई यानी आज से शुरू होने वाले Beijing International Motor Exhibition में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन उससे पहले ही शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉप पर इसको टीज किया गया है. जिससे देखकर अंदाजा हो जाता है कि इसे युवाओं को देखते हुए डिजाइन किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्टाइल का भी खुलासा किया गया है. हालांकि इसके टेक्निकल डिटेल्स के बारे में बीजिंग मोटर शो में ही पता चलेगा.More Related News