
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप EeVe India 150 शहरों में 2021 तक दर्ज करेगी मौजूदगी
NDTV India
उड़ीसा आधारित EV निर्माता इलेक्ट्रिक दो-पहिया स्टार्ट-अप EeVe India पूर्वी राज्य से भारत में पहली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता होने का गौरव हासिल किया है.
उड़ीसा आधारित ईवी निर्माता इलेक्ट्रिक दो-पहिया स्टार्ट-अप ईवी इंडिया पूर्वी राज्य से भारत में पहली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता होने का गौरव हासिल किया है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपने कई आगामी उत्पाद पेश किए थे, और अब ईवी इंडिया 2021 के अंत तक 150 शहरों में अपने पैर पसारने का प्लान बना चुकी है. कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि, कोविड-19 से पहले तक कंपनी ने 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की थी और ईवी इंडिया अगले कुछ साल में रेवेन्यू को पांच गुना बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.More Related News