
इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए अच्छी खबर, सरकारी तेल कंपनियां यहां लगाएंगी 900 ई-चार्जिंग स्टेशन
Zee News
स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने मकसद से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 900 ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही हैं. इससे इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को भी प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि उनके पास अपने वाहन को चार्ज करने की सहज उपलब्धता होगी.
नई दिल्लीः स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने मकसद से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 900 ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही हैं. इससे इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को भी प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि उनके पास अपने वाहन को चार्ज करने की सहज उपलब्धता होगी.
तमिलनाडु में स्थापित किए जाएंगे ये चार्जिंग स्टेशन दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने तमिलनाडु में ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला किया है. इंडियन ऑयल ने तमिलनाडु में पहले से ही 133 ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हुए हैं और उसकी योजना चालू वित्त वर्ष के अंत तक 400 अन्य ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की है.