इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा
ABP News
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके बाद इनके दाम घटने की उम्मीद जताई जा रही है.
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर अगर आप भी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स की प्राइस कम होने वाली है. दरअसल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई सब्सिडी स्कीम को उतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला जितनी उम्मीद थी, इसलिए सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बिक्री को प्रोत्साहन देने के मकसद उद्देश्य से सब्सिडी में और इजाफा करने का ऐलान किया है. इसलिए कम होंगे दामफास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया फेज (FAME India Phase II) में किए गए संशोधन के मुताबिक इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स पर मिलने वाले डिमांड इंसेंटिव को 10,000 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 15000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है. इसी तरह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर लागू इंसेंटिव कैप को उनकी लागत को बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने कहा है कि सरकार के इस फैसले के बाद एथर 450X को 14500 रुपये की एक्सट्रा सब्सिडी मिलेगी.More Related News