इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधुनिक बैटरी तकनीक पर नीति लाएगी सरकार - गडकरी
NDTV India
गडकरी ने कहा कि, नई बैटरी ना सिर्फ भारत में प्रदूशण को खत्म करेंगी, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैश्विक स्तर पर इन्हें निर्यात भी किया जाएगा.
भारत सरकार एक नई नीति लेकर आने वाली है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधुनिक बैटरी तकनीक में आत्मनिर्भर बनने के लिए सभी अहम बाते शामिल हैं. ये बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही है. गडकरी ने कहा कि, नई जनरेशन की बैटरी ना सिर्फ भारत में प्रदूशण को खत्म करेंगी, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैश्विक स्तर पर इन्हें निर्यात भी किया जाएगा. बजाज, हीरो, टीवीएस, महिंद्रा, एमजी मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों ने देश में पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए हैं. एमजी मोटर इंडिया ने 2020 में 1300 इलेक्ट्रिक वाहन भी बेचे हैं, वहीं टाटा मोटर्स ने 2,000 नैक्सॉन ईवी बेची हैं, और इन कारों की मांग बढ़ती ही जा रही है.More Related News