इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए बजाज ने भारत में उत्पादन प्लांट की घोषणा की
NDTV India
बजाज का आकुर्डी में स्थित प्रोडक्शन प्लांट घरेलू बाजार और निर्यात के लिए ईवी तैयार करेगा और इसकी निर्माण क्षमता प्रति वर्ष 5,00,000 ईवी की होगी.
बजाज ऑटो लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की कि वह आकुर्डी (पुणे) में एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट के लिए ₹300 करोड़ ( 40 मिलियन) का निवेश करेगी. इस प्रोडक्शन प्लांट की प्रति वर्ष 500,000 ईवी उत्पादन की क्षमता होगी, ब्रांड का दावा है कि यह स्थान (आकु्र्डी, पुणे) बजाज के मूल चेतक स्कूटर फैक्ट्री का भी घर है. इसमें पहला वाहन जून 2022 तक प्लांट से तैयार होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं प्रोडक्शन प्लांट के जरिये 800 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, और इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजारों में निर्यात करने के लिए भी किया जाएगा.
More Related News