इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में तेज़ी लाने के लिए बनेगा सस्ता चार्जिंग ढांचा
NDTV India
केंद्र सरकार ने कहा है कि कम लागत वाले ऐसी चार्ज प्वाइंट (एलएसी) के लिए भारतीय मानक जारी किए जाएंगे.
इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत में शहरों, कस्बों और गांवों को जल्द ही कम लागत वाले चार्ज प्वाइंट्स लगाए जाएंगे. सरकार ने कहा है कि आने वाले दिनों में जारी होने वाले भारतीय मानक से बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे को तेजी से बढ़ाने की अनुमति होगी, जिसकी देश में बहुत आवश्यकता है. ये मानक औपचारिक रूप से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा जारी किए जाएंगे. विज्ञान और तकनीकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय ने नीति आयोग की टीम के साथ इस चुनौती को अपने हाथों में लिया था.More Related News