
इलेक्ट्रिक कार कितने रुपये में होती है फुल चार्ज, कितना है एक यूनिट का रेट, जानें
ABP News
इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है और सरकार भी इनको बढ़ावा दे रही है. इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में कितना समय और पैसे लगते हैं, चार्जिंग की रेट क्या है. आइए आपको बताते हैं.
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है. तेल की बढ़ती कीमतों के कारण भी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रहे हैं. देश में काफी संख्या में लोगों ने इलेक्ट्रिक कारें खरीदी हैं. वहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है और इलेक्ट्रिक स्टेशन बना रही है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठाता है कि इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में कितना समय और पैसे लगते हैं, इलेक्ट्रिक चार्जिंग की रेट क्या होती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. क्या हैं चार्जिंग रेट इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग रेट की बात की जाए तो दिल्ली में मुंबई की तुलना में रेट कम हैं. मुंबई में गाड़ी चार्ज कराने पर 15 रुपये प्रति यूनिट लगते हैं. वहीं दिल्ली में लॉन टेंशन वाहनो के लिए 4.5 रुपये प्रति यूनिट और हाई टेंशन वाहनों के लिए 5 रुपये प्रति यूनिट लिए जाते हैं. 20 से 30 यूनिट पूरी गाड़ी को चार्ज करने में लगते हैं. ऐसे में दिल्ली में 120 से 150 रुपये में गाड़ी पूरी तरह से चार्ज हो सकती है. वहीं, मुंबई में इसके 200 से 400 रुपये लगते हैं.More Related News