इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन हुई बहस, सॉलिसिटर जनरल ने रखा पक्ष
AajTak
एसजी ने कहा कि मेरा निजी तौर पर मानना है कि कई बार तो चंदा दाताओं को उस पार्टी को सरकार में बिजनेस के अनुकूल स्थितियां लगती हैं. कॉरपोरेट को अपने कारोबार को बढ़ाने में लालफीताशाही की कमी, प्रक्रियागत आसानी, कम परेशानी, बिजनस के ज्यादा आयाम अवसर मिलने की उम्मीद रहती है.
राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन बहस जारी रही. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (SG) ने कोर्ट में कहा कि डिजिटल पेमेंट की पसंद तेजी से बढ़ी है. सब्जी बेचने वाले से लेकर ई रिक्शा वाले तक डिजिटल पेमेंट ले रहे हैं. भारत में डिजिटल पेमेंट यूरोपियन यूनियन से भी सात गुना ज्यादा है. चीन के मुकाबले तीन गुना अधिक. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पहला कदम डिजिटाइजेशन और शेल यानी फर्जी कंपनियों के डी रजिस्ट्रेशन के रूप में उठाया गया. दो लाख 38 हजार 223 शेल यानी फर्जी कंपनियों को डी रजिस्टर्ड किया. देश में 750 मिलियन मोबाइल इंटरनेट यूजर हैं. हर तीन सेकेंड में देश में नया इंटरनेट यूजर आ जाता है.
सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के आय के अनजान स्रोत बीस हजार रुपए से कम रकम के मामूली चंदा से आता है. ज्ञात स्रोत में सदस्यों का आजीवन सहयोग, मेंबरशिप, संपत्तियों के किराए, खरीद बिक्री आदि से होता है. सभी पार्टियों को क्लीन मनी की जरुरत होती है ताकि वो रैली जलसे आदि के खर्च के तौर पर दिखा सकें.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की अधिकतर आय अज्ञात स्रोतों से ही होती है. बीस हजार रुपए से कम का एकमुश्त चंदा मिले तो कानूनन भी उसका रिकॉर्ड रखने या दिखाने की जरूरत या बाध्यता नहीं है. एडीआर निर्वाचन आयोग के पास जमा इन पार्टियों के हिसाब किताब का अध्ययन करता है. कई पार्टियां तो अपनी आय व्यय का ब्योरा आयोग को देते ही नहीं. कई आधी अधूरी जानकारी देते हैं. कुछ पार्टियां तो पिछले कई वर्षों से यही हिसाब देती रही हैं कि उनको बीस हजार रुपए से ज्यादा रकम का चंदा किसी ने भी नहीं दिया.
एसजी ने कहा कि पिछले कई दशकों से देखा जा रहा है कि सत्ताधारी दल को चंदा ज्यादा मिलता है उनकी आय कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है. सीजेआई ने इसका कारण पूछा कि क्या वजह है सत्ता में आने वाली या आ चुकी पार्टियों को चंदा की मात्रा बढ़ जाती है?
एसजी ने कहा कि मेरा निजी तौर पर मानना है कि कई बार तो चंदा दाताओं को उस पार्टी को सरकार में बिजनेस के अनुकूल स्थितियां लगती हैं. कॉरपोरेट को अपने कारोबार को बढ़ाने में लालफीताशाही की कमी, प्रक्रियागत आसानी, कम परेशानी, बिजनस के ज्यादा आयाम अवसर मिलने की उम्मीद रहती है.
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि खींवसर को तीन क्षेत्रों में बांटकर देखा जाता है और थली क्षेत्र को हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहा जाता है. इसी थली क्षेत्र में कनिका बेनीवाल इस बार पीछे रह गईं और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. आरएलपी से चुनाव भले ही कनिका बेनीवाल लड़ रही थीं लेकिन चेहरा हनुमान बेनीवाल ही थे.
देश का सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में तीन दिवसीय 'साहित्य आजतक' महोत्सव आयोजित कर रहा है. इसी कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए गए. समारोह में वरिष्ठ लेखकों और उदीयमान प्रतिभाओं को उनकी कृतियों पर अन्य 7 श्रेणियों में 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' से सम्मानित किया गया.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका है. सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है.
हिंदी साहित्य के विमर्श के दौरान आने वाले संकट और चुनौतियों को समझने और जानने की कोशिश की जाती है. हिंदी साहित्य में बड़े मामले, संकट और चुनने वाली चुनौतियाँ इन विमर्शों में निकली हैं. महत्वपूर्ण विचारकों और बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. हिंदी साहित्यकार चन्द्रकला त्रिपाठी ने कहा कि आज का विकास संवेदन की कमी से ज्यादा नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति प्रेम के लिए वस्तुओं की तरफ झूक रहा है, लेकिन व्यक्ति के प्रति संवेदना दिखाता कम है. त्रिपाठी ने साहित्यकारों के सामने मौजूद बड़े संकट की चर्चा की. ये सभी महत्वपूर्ण छोटी-बड़ी बातों का केंद्र बनती हैं जो हमें सोचने पर मजबूर करती हैं.