इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस ने Noida में की पहले Virtual Court की शुरुआत, लोगों को होंगे ये फायदे
Zee News
नोएडा में पहले वर्चुअल कोर्ट की शुरुआत हो चुकी है. अब लोग घर बैठे-बैठे ही ई-चालान का निपटारा कर सकेंगे. इस लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का भी पता लगाया जा सकेगा.
नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) शहर में रहने वाले लोगों को अब ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) जमा करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे आसानी से घर बैठे-बैठे भी चालान जमा कर सकते हैं. इसके लिए शुक्रवार को नोएडा में पहले वर्चुअल कोर्ट (Virtual Court) की शुरुआत की गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के चीफ जस्टिस मुनेश्वर नाथ भंडारी ने कोर्ट का उद्घाटन करते हुए कहा कि नोएडा के निवासी vcourts.gov.in पर लॉगिन कर चालान भर सकते हैं. इतना ही नहीं, इसका दूसरा फायदा ये भी मिलेगा कि ट्रैफिक का अपराध दोहराने वाला का पता चलेगा. क्योंकि चालान भरते समय नियमों का उल्लंघन करने वालो का डेटा सिस्टम में पहले से होगा. 90 दिनों के अंदर ई-चालान भरने का समय होगा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?