
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन, प्रो वंदना सिंह बनीं अध्यक्ष
ABP News
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का अध्यक्ष प्रोफेसर वंदना सिंह को बनाया गया है.
प्रयागराज. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के लिए तीन सदस्य कमेटी बनाई गई है. तीन सदस्यीय कमेटी सभी मेडल व छात्रवृत्ति प्रायोजित करने के प्रस्तावों पर विचार कर निर्णय लेगी. प्रोफेसर वंदना सिंह कमेटी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि इस कमेटी में प्रो. आशीष खरे और प्रो. आरके सिंह सदस्य बनाये गये हैं. कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. मेडल व छात्रवृत्ति प्रायोजित करने के प्रस्तावों की पूरी जानकारी युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विस्तार से दी गई है. 23 सितंबर को होगा दीक्षांत समारोहबता दें कि इससे पहले 22 मई को अहम बैठक हुई थी. बैठक में 23 सितंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया था. हालांकि दीक्षांत समारोह ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन, इसको लेकर फैसला नहीं लिया गया है. कोरोना संक्रमण की स्थिति पर इसको लेकर फैसला लिया जाएगा.More Related News