
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, कई छात्र घायल
The Wire
छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्डों ने पहले उन पर लाठीचार्ज किया और गोलियां चलाईं, जिससे हिंसा हुई. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा विश्वविद्यालय गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की गई और रोकने पर सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी और मारपीट की गई.
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में तीन छात्र घायल हो गए.
झड़प के बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी. हालांकि दमकलकर्मियों ने इन वाहनों में लगी आग को बुझा दिया.
इलाहाबाद के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र विवेकानंद पाठक के साथ विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों की कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई.
उन्होंने बताया, ‘छात्रों से पूछताछ में पता चला कि पाठक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बैंक में कुछ काम से आए थे. पाठक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. जांच के दौरान जो भी वीडियो फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्राप्त होंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’