![इलाज के लिए भारत कैसे बना विदेशियों का पसंदीदा ठिकाना](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/EF73/production/_123899216_cbb34ff1-66f0-4b64-a36d-5977370f4d91.jpg)
इलाज के लिए भारत कैसे बना विदेशियों का पसंदीदा ठिकाना
BBC
भारत में विदेशों से लोग सिर्फ़ कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने ही नहीं आ रहे हैं. भारत में कॉस्मेटिक सर्जरी कराने आने वालों की तादाद भी बढ़ रही है.
ह्वान फ्रांसिस्को पैलाडाइंस को जब चीज़ों दो-दो दिखने लगीं तो वो समझ गए कि कुछ ना कुछ ग़लत है.
डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनमें दिख रहे लक्षणों, जिनमें चीज़ों का दो-दो दिखना भी शामिल था, कि वजह उनके ब्रेन में ट्यूमर है. ये दस साल पहले की बात है.
चिली के सेंटियागो के रहने वाले 56 वर्षीय ह्वान पेशे से इंडस्ट्रियल इंजीनियर हैं.
ह्वान कहते हैं, "ये मेरी ज़िंदगी का बहुत मुश्किल दौर था. मेरा भाग्य है कि मेरे पास बहुत से दोस्त और साथ खड़े रहने वाला परिवार है. जो मेरी ताक़त हैं."
सर्जनों ने ह्वान को बताया कि उनके ट्यूमर का आकार असामान्य है और इसे पूरी तरह ख़त्म करना आसान नहीं होगा. लेकिन रेडिएशन थेरेपी के बाद उनमें दिख रहे लक्षण समाप्त हो गए.