![इलाज के लिए ऑटो में तड़पता रहा घायल, डॉक्टरों ने नहीं ली सुध, गार्ड ने लगाया टांका, VIDEO वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/876229f798eb7ce15e657d9cd99b8e43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इलाज के लिए ऑटो में तड़पता रहा घायल, डॉक्टरों ने नहीं ली सुध, गार्ड ने लगाया टांका, VIDEO वायरल
ABP News
घायल शख्स के बेटे ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है. डॉक्टर ने सिर्फ़ एक सुई देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया और कहा कि निजी एम्बुलेंस बुक कर मरीज को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाएं.
सुपौल: बिहार के सरकारी अस्पतालों के कुव्यवस्था की खबर आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन है, जो जगने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले के त्रीवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल का है, जहां बुधवार को गंभीर रूप से घायल शख्स इलाज के लिए ऑटो में तड़पता रहा, लेकिन घंटों डॉक्टरों ने सुध नहीं ली. काफी हल्ला हंगामा के बाद डॉक्टर पहुंचे और एक सुई देकर शख्स को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हादसे में घायल होने के बाद पहुंचे थे अस्पतालMore Related News