इराक के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से भयानक आग, 82 मरीजों की मौत
NDTV India
आग इब्न अल-खातिब अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से लगी. इराक में कोरोना के रोज 8,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.
इराक की राजधानी बगदाद (Baghdad Covid Hospital Fire) में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे एक अस्पताल में भयानक आग लग गई. यह हादसा ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से हुआ. इस अग्निकांड में शनिवार देर रात 82 मरीजों की मौत हो गई और 110 जख्मी हो गए.इराकी अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमनकर्मियों ने इब्न अल-खातिब अस्पताल आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की और मरीजों को बाहर निकाला.लेकिन अस्पताल के आईसीयू (ICU) में कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जो इसकी चपेट में आ गए.More Related News