
इरफान पठान भी हुए कोरोना पॉजिटिव, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम में थे शामिल
NDTV India
दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan pathan) भी कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) हो गए हैं. 29 मार्च को इरफान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की थी. बता दें कि इरफान से पहले यूसुफ पठान, सचिन तेंदुलकर, और एस बद्रीनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. ये
दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan pathan) भी कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) हो गए हैं. 29 मार्च को इरफान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की थी. बता दें कि इरफान से पहले यूसुफ पठान, सचिन तेंदुलकर, और एस बद्रीनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. ये सभी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम की ओर से खेले थे. इन 4 खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होना दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी अब चिंता का कारण है. इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं. मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया़ वह अपना टेस्ट करवा लें. सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. आप सभी की सेहत अच्छी रहे.'.More Related News