![इयोन मॉर्गन-जोस बटलर के पुराने ट्वीट की होगी जांच, भारतीयों के अंग्रेजी का उड़ा रहे थे मजाक](https://c.ndtvimg.com/2021-03/ifthpr1_eoin-morgan-afp_650x400_25_March_21.jpg)
इयोन मॉर्गन-जोस बटलर के पुराने ट्वीट की होगी जांच, भारतीयों के अंग्रेजी का उड़ा रहे थे मजाक
NDTV India
सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के छोटे फॉर्मेट के कप्तान इयोन मॉर्गेन और जोस बटलर के (Eoin Morgan, Jos Buttler) ट्वीट वायरल हो रहे हैं जिसमें ये दोनों खिलाड़ी कथित रूप से भारतीय लोगों की अंग्रेजी का मजाक उड़ा रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले इंग्लिश क्रिकेटर ओली रॉबिन्सन को उनके द्वारा 8 साल पहले किए गए नस्लीय टिप्पणियों वाले ट्वीट के चलते इंग्लैंड बोर्ड ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है. रॉबिन्सन के पुराने ट्वीट्स की जांच अब इंग्लैंड बोर्ड कर रहा है. वहीं, इस घटना के तुरंत बाद इंग्लैंड को दूसरे खिलाड़ियों के पुराने ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के छोटे फॉर्मेट के कप्तान इयोन मॉर्गेन और जोस बटलर के (Eoin Morgan, Jos Buttler) ट्वीट वायरल हो रहे हैं जिसमें ये दोनों खिलाड़ी कथित रूप से भारतीय लोगों की अंग्रेजी का मजाक उड़ा रहे हैं. जो कि इंग्लैंड बोर्ड के गाइड लाइन के खिलाफ है. मॉ़र्गेन और बटलर के जो ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं वो साल 2018 का है.More Related News