इमरान खान पर बरसे शहबाज शरीफ, बोले- संसद में तोड़ा गया संविधान, हम गद्दार हैं तो सबूत सामने लाएं
ABP News
शहबाज शरीफ ने कहा कि संसद में संविधान को तोड़ा गया. पाकिस्तान के युवा बेरोजगारी के जाल में फंस गए हैं. इमरान खान ने देश को बर्बाद किया है.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता शहबाज शरीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान पर जमकर हमला बोला. शहबाज शरीफ ने कहा कि संसद में संविधान को तोड़ा गया. पाकिस्तान के युवा बेरोजगारी के जाल में फंस गए हैं. इमरान खान ने देश को बर्बाद किया है. वह लगातार झूठ बोल रहे हैं. हम जल्द चुनाव चाहते हैं, ये आरोप गलत है. शहबाज शरीफ ने आगे कहा, मुझे अभी तक राष्ट्रपति से चिट्ठी नहीं मिली है. इमरान खान और राष्ट्रपति दोनों ने मिलकर संविधान को तोड़ा है.
उन्होंने कहा कि हम सभी जूडिशरी का सम्मान करते हैं. संविधान को बार-बार तोड़ा गया. ऐसा नहीं है कि हम पारदर्शी चुनाव नहीं चाहते. जल्द और पारदर्शी चुनाव हमारी डिमांड थी. लेकिन डिप्टी स्पीकर और मंत्रियों ने हमें गद्दार घोषित कर दिया. अगर हम गद्दार हैं तो सबूत लाएं. पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज ने आरोप लगाया कि लोग बेरोजगारी के कुएं में डूब रहे हैं. कोर्ट को एक फोरम बनाकर इस मसले को हल करना चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर झूठ बोला जा रहा है.