इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद से किया वॉकआउट, समर्थक सांसदों ने भी किया नए पीएम के चुनाव का बहिष्कार
ABP News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान संसद तो पहुंचे, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद वो वहां से निकल गए. इसके बाद उनके बाकी समर्थक सदस्य भी संसद से बाहर आए.
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब नए प्रधानमंत्री को चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पाकिस्तानी संसद में नए पीएम के चुनाव की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इससे ठीक पहले इमरान खान और उनके साथी सदस्यों ने संसद से वॉकआउट कर दिया. यानी इमरान खान नए पीएम को चुने जाने की इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे.
चुनावी प्रक्रिया का बहिष्कारपाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान संसद तो पहुंचे, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद वो वहां से निकल गए. इसके बाद उनके बाकी समर्थक सदस्य भी संसद से बाहर आए. बाहर आकर इन्होंने बताया कि वो चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे हैं. इसके बाद अब तमाम विपक्षी सदस्य नए पीएम के चुनाव के दौरान संसद में मौजूद हैं.