
इमरान खान ने अमेरिका की मंशा पर खड़े किए सवाल, कहा- अफगानिस्तान में चीजें अस्त-व्यस्त कर दीं
NDTV India
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. इमरान खान ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में चीजें अस्त-व्यस्त कर दी हैं.
अफगानिस्तान में 2001 में हमले के मकसद करने और फिर कमजोर स्थिति से तालिबान के साथ राजनीतिक समाधान ढूढने की कोशिश को लेकर अमेरिका की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उसने (अमेरिका ने) ‘‘वाकई वहां (अफगानिस्तान में) चीजें अस्त-व्यस्त कर दी है. '' खान ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति का एकमात्र बेहतर समाधान राजनीतिक समझौता ही है जो ‘समावेशी' हो और इसमें ‘‘तालिबान समेत सभी गुट शामिल हो.''More Related News