इमरान खान का दावा, शहबाज शरीफ के राज में सुरक्षित नहीं परमाणु हथियार, पाकिस्तान आर्मी ने दिया ये जवाब
ABP News
बुधवार को पेशावर में एक रोड शो के दौरान हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव के बाद पीएम पद से हटा दिए गए इमरान खान ने नए पीएम पर निशाना साधा.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उन्हें शहबाज सरकार में देश की परमाणु संपत्ति की रक्षा करने की क्षमता पर संदेह हो रहा है. जिसके जवाब में बीते गुरुवार पाकिस्तानी सेना ने उन आरोपों को खारिज कर दिया.
दरअसल बुधवार को पेशावर में एक रोड शो के दौरान हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव के बाद पीएम पद से हटा दिए गए इमरान खान ने नए पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियार "लुटेरे" और "चोर" के हाथों में सुरक्षित है, उन्होंने इस बयान के दौरान नव निर्वाचित पीएम शहबाज शरीफ का भी जिक्र किया. इसी भाषण के दौरान इमरान खान ने कहा था कि वह देश की स्थापना से पूछना चाहते हैं कि क्या "साजिश" के तहत सत्ता में लाए गए लोग देश के परमाणु कार्यक्रम की रक्षा कर सकते हैं.