![इमरान खान का दावा- मेरी जान को खतरा, पिछले साल से ही जानता था मेरे खिलाफ हो रही है साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/b50503594d876d9121c1fd19d4345026_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इमरान खान का दावा- मेरी जान को खतरा, पिछले साल से ही जानता था मेरे खिलाफ हो रही है साजिश
ABP News
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी शुक्रवार को दावा किया कि पीएम इमरान खान के खिलाफ रविवार को अविश्वास प्रस्ताव से पहले देश की सुरक्षा एजेंसियों ने खान की हत्या की साजिश की सूचना दी है.
Imran Khan: राजनीतिक संकट में फंसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ हो रही साजिश का उन्हें पिछले साल अगस्त से ही पता है. इमरान खान ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है.
इससॆ पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ रविवार को अविश्वास प्रस्ताव से पहले देश की सुरक्षा एजेंसियों ने खान की हत्या की साजिश की सूचना दी है. ‘डॉन’ अखबार ने चौधरी के हवाले से बताया कि इन खबरों के बाद सरकार के फैसले के अनुसार खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.