![इमरान खान का 'चवन्नी से चांद' खरीदने का प्लान, पैसे जुटाने के लिए अपना बंगला किराए पर देंगे पाक पीएम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/f913eaf32fc1dca89628ed062fa8ccbe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इमरान खान का 'चवन्नी से चांद' खरीदने का प्लान, पैसे जुटाने के लिए अपना बंगला किराए पर देंगे पाक पीएम
ABP News
इमरान खान ने सरकारी आवास आम लोगों को किराए पर देने का फैसला किया है. अब यहां कल्चरल, फैशन और एजुकेशनल प्रोग्राम समेत अन्य इवेंट के लिए लोग इसे रेंट पर ले सकेंगे.
नई दिल्ली: कभी चीन, कभी तुर्की से मदद के लिए हाथ फैलाते पाकिस्तान ने आत्मनिर्भर होने के फैसला किया है और आर्थिक आत्मनिर्भरता का नायाब तरीका निकाला है. बड़ी बातें करने वाले इमरान खान का अपने फैसले की वजह से मजाक बन रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकारी आवास आम लोगों को किराए पर देने का फैसला किया है. अब यहां कल्चरल, फैशन और एजुकेशनल प्रोग्राम समेत अन्य इवेंट के लिए लोग इसे रेंट पर ले सकेंगे. पैसे जुटाने का ये अजीबोगरीब फैसला इमरान सरकार ने पहली बार नहीं लिया है, कभी जमीन तो कभी जमीर बेचकर भी इमरान चवन्नी से चांद खरीदने का ख्वाब देखते रहते हैं. साल 2018 में 8 भैंसों को बेचकर 23 लाख रुपए जुटाए. साल 2018 में ही इमरान ने 102 कारों को नीलाम कर दिया.More Related News