!['इमरान खान एहसान फरामोश हैं, उन्हें किसी का भी एहसान याद नहीं रहता'- पूर्व पत्नी रेहम खान से खास बातचीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/58b10663fd3a970ec17269be29506af2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'इमरान खान एहसान फरामोश हैं, उन्हें किसी का भी एहसान याद नहीं रहता'- पूर्व पत्नी रेहम खान से खास बातचीत
ABP News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही बहुमत खो दिया है. लेकिन कुर्सी खोना नहीं चाहते हैं, इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हुए हैं.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कभी विपक्ष पर.. तो कभी अमेरिका पर.. कभी लंदन में बैठे नवाज शरीफ पर अपनी सरकार गिराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन सच तो ये है कि इमरान पाकिस्तान के लिए एक बेहतर हुक्मारन साबित नहीं हो पाए. क्योंकि उनको करीब से जानने वाले यही बताते हैं कि राजनीति उनके वस की बात नहीं. इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान से एबीपी न्यूज के संपादक सुमित अवस्थी ने खास बातचीत की.
रेहम खान का कहना है कि अब इमरान खान की कुर्सी नहीं बचने वाली है. उन्हें अब इस्तीफा देना ही होगा. उनकी सरकार के पास बहुमत नहीं है. पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. रेहम ने ये भी कहा कि इमरान को फिल्में बनाने का बहुत शोक है. अब क्रिकेट तो नहीं खेल सकते, लेकिन कोई स्टेंडप कॉमेडी की उम्मीद की जा सकती है. वह राजनेता नहीं, एक्टर हैं.