
इमरान ख़ान बोले- मुल्क चलाने के लिए पैसे नहीं हैं
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि उनके पास मुल्क को चलाने के लिए पैसे नहीं हैं इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा को भी ख़तरा है. इमरान ख़ान ने कहा कि उनकी सरकार कई चुनौतियों से जूझ रही है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में ट्रैक एंड ट्रैस सिस्टम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास मुल्क को चलाने के लिए पैसे नहीं हैं और इसीलिए क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह किसी घर में आमदनी कम हो और खर्चे ज़्यादा हों तो वो घर मुश्किल में पड़ा रहता है; पाकिस्तान का भी वही हाल है. इमरान ख़ान ने कहा कि भविष्य के लिए बचत और निवेश के मामले में पाकिस्तान पीछे छूटता जा रहा है.
इमरान ख़ान ने कहा, ''पाकिस्तान में टैक्स कल्चर कभी बना ही नहीं. टैक्स चोरी करना बुरी चीज़ है, इसे लोग समझते ही नहीं थे. मैंने इस विषय पर चिंतन किया कि आख़िर पाकिस्तान में टैक्स देने की संस्कृति क्यों नहीं है.''
''नतीजे में दो-तीन बातें सामने आईं. पहली यह कि जब हम उपनिवेश थे तो उस वक़्त लोगों को लगता था कि विदेशियों को टैक्स क्यों देना है. पराए की हुकूमत में टैक्स चोरी करना स्वाभाविक सी बात थी. जो लोग ये समझते हैं कि इन टैक्स से हमारी ही बेहतरी होगी, वे कुछ और सोचते हैं.''