इमरान ख़ान ने कहा, तहरीके तालिबान पाकिस्तान के लोगों को माफ़ी मिल सकती है, अगर....
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकार किया है कि टीटीपी के कुछ लोगों से बातचीत चल रही है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि उनकी सरकार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े कुछ समूहों के साथ बात कर रही है और उसके साथ समझौता करने की कोशिश कर रही है, ताकि वो हथियार डाल दें.
तुर्की के टेलीविज़न चैनल टीआरटी वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, "मुझे लगता है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कुछ समूह शांति और समझौते के लिए हमारी सरकार से बात करना चाहते हैं और उनके साथ हमारी बातचीत चल रही है."
जब इमरान ख़ान से पूछा गया कि क्या अफ़ग़ानिस्तान तालिबान इसमें उनकी मदद कर रहे हैं, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "ये बातचीत अफ़ग़ानिस्तान में चल रही है, इस अर्थ में तालिबान इसमें सहयोग कर रहा है."
उन्होंने कहा कि वो समस्या के सैन्य समाधान का समर्थन नहीं करते और चाहते हैं कि समस्या का हल बातचीत से निकले. उन्होंने कहा, "टीटीपी से जुड़े ये लोग अपने हथियार डाल देंगे तो उन्हें माफ़ कर दिया जाएगा और वो आम लोगों की तरह जीवन बिता सकेंगे."
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बातचीत के बाद पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के बीच कोई समझौता न हो, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कोई हल निकलेगा.