
इमरान ख़ान ने अफ़ग़ानिस्तान मामले में भारत को दी यह अनुमति - प्रेस रिव्यू
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अफ़ग़ानिस्तान तक भारतीय राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अपने यहां से जाने की अनुमति दे दी है.
भारत के अफ़ग़ानिस्तान को मानवीय सहायता के प्रस्ताव के एक महीने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि उनकी सरकार पाकिस्तान के रास्ते यह सहायता जाने देने की अनुमति देगी.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि पाकिस्तान के अनुमति न देने की आलोचना भारत ने हाल ही में नई दिल्ली में हुई आठ देशों की सुरक्षा बैठक के दौरान भी की थी. यह बैठक इस घोषणा के साथ समाप्त हुई थी कि राहत 'बिना रोक टोक' दी जानी चाहिए.
अख़बार लिखता है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा है, "घोषणा की गई है कि पाकिस्तान भारत के 50,000 मिट्रिक टन गेहूं को आने की अनुमति देगा जो कि अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय सहायता के लिए पाकिस्तान से जाएगा. भारतीय पक्ष के साथ सारी बातें तय होने के बाद यह भेजा जाएगा."
पाकिस्तान के पीएम कार्यालय ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान सरकार ने यह भी फ़ैसला लिया है कि 'जो अफ़ग़ान मरीज़ भारत में इलाज के लिए गए थे और वहीं फंस गए हैं वो लौट सकते हैं.'