इमरान ख़ान को स्नेहा दुबे से मिले वे जवाब, जिनकी हो रही चर्चा
BBC
संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने इमरान ख़ान के संबोधन का जवाब दिया है. जानिए, स्नेहा के जवाब की इतनी चर्चा क्यों हो रही है?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र की 76वीं आम सभा को संबोधित करते हुए भारत को जमकर निशाने पर लिया. हालांकि यह कोई अप्रत्याशित नहीं था. इमरान ख़ान का संबोधन ख़त्म हुआ और भारत ने राइट टु रिप्लाई के तहत तत्काल जवाब दिया.
जबाव देने आईं संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे. स्नेहा दुबे ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के हर एक आरोप का जवाब दिया.
इमरान ख़ान ने कश्मीर में मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन और बीजेपी सरकार पर मुस्लिमों के ख़िलाफ़ डर का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया था. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस्लामोफ़ोबिया का भी ज़िक्र किया और संयुक्त राष्ट्र से इस पर बैठक बुलाने की मांग की.
इमरान ख़ान ने कहा था, ''भारत अपने फ़ैसलों और कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विवादित इलाक़े का समाधान यूएन की निगरानी में निष्पक्ष जनमत संग्रह से होगा. भारत कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों का भी उल्लंघन कर रहा है. मुझे खेद है कि कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर दुनिया का रुख़ भेदभावपूर्ण है.'