![इमरान ख़ान को इस साल ये परीक्षा पास करनी होगी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4A25/production/_121018981_p09y91tf.jpg)
इमरान ख़ान को इस साल ये परीक्षा पास करनी होगी
BBC
इमरान ख़ान अब प्रधानमंत्री के तौर पर चौथे साल में प्रवेश कर गए हैं, जिसे बहुत अहम माना जाता है.
पाकिस्तान में आज तक कोई भी प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे नहीं कर सका. इमरान ख़ान अब प्रधानमंत्री के तौर पर चौथे साल में प्रवेश कर गए हैं. पाकिस्तानी पीएम के तौर पर इस चौथे साल को ही बहुत अहम माना जाता है.
कहा जाता है कि यह पाकिस्तानी पीएम के लिए लक्ष्मण रेखा वाला साल रहता है. क्या इमरान ख़ान अपने कार्यकाल के इस इम्तेहान को पास कर पाएंगे और पहली बार पांच साल पूरे करने वाले पीएम बन पाएंगे. देखिए इसी पर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की यह ख़ास टिप्पणी.
वीडियो एडिटः शहनवाज़ अहमद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News