इमरान ख़ान को अपने ही पूर्व राजनयिकों ने दिखाया 'आईना'
BBC
कई राजनयिकों ने विदेश मंत्री, शाह महमूद क़ुरैशी और विदेश सचिव से प्रधानमंत्री के बर्ताव के खिलाफ़ आपत्ति ज़ाहिर की है.
पाकिस्तानी राजनयिकों को सरेआम फ़टकार लगाने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान अब आलोचनाओं से घिरते नज़र आ रहे हैं. कई राजनयिकों ने विदेश मंत्री, शाह महमूद क़ुरैशी और विदेश सचिव से प्रधानमंत्री के इस बर्ताव के खिलाफ़ आपत्ति ज़ाहिर की है. दरअसल, बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के राजदूतों के साथ एक सार्वजनिक बैठक की और मध्य-पूर्व में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के लोगों के ‘ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैये’ पर राजदूतों को खरी-खरी सुनाई. दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब स्थित पाकिस्तानी दूतावास में एक पाकिस्तानी मज़दूर से दुर्व्यवहार की ख़बरें सामने आई थीं, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. ये बैठक इस मामले के बाद ही बुलाई गई थी.More Related News