
इमरान ख़ान के 98 लाख रुपये टैक्स भरने की पाकिस्तान में क्यों हो रही है चर्चा
BBC
पाकिस्तान में सार्वजनिक किए गए आयकर के आंकड़ों से पता चला है कि इमरान ख़ान ने 2018 में 3 लाख टैक्स भरा था जो 2019 में बढ़कर 98 लाख पहुंच गया.
पाकिस्तान में वैसे तो हर साल ये सुनने में आता है कि किस राजनेता ने सबसे अधिक टैक्स दिया और किसने सबसे कम. लेकिन इस साल पाकिस्तान की कर एजेंसी एफ़बीआर की ओर से टैक्स डायरेक्टरी 2019 की डिटेल जारी की गई है जिसके बाद से ये सवाल किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान आख़िर कितना टैक्स देते हैं.
पिछले तीन सालों के दौरान टैक्स की अदायगी और आमदनी क्या रही और फिर अचानक उनकी ओर से टैक्स की अदायगी में इतना बड़ा उछाल कैसे आ गया? यह सब सवाल अब खड़े हो रहे हैं.
पाकिस्तान सरकार की एजेंसी एफ़बीआर की वेबसाइट पर टैक्स डायरेक्टरी की जानकारियां सार्वजनिक की गई हैं जिसमें पाकिस्तान के सांसदों ने कितना टैक्स भरा इसकी जानकारी दी गई है.
इस सूची में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का नाम 104वें नंबर पर है.