
इमरान ख़ान के सऊदी अरब दौरे पर पाकिस्तान के उर्दू मीडिया में क्या चर्चा
BBC
पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते इमरान ख़ान का सऊदी दौरा और शहबाज़ शरीफ़ को विदेश जाने की इजाज़त से जुड़ी ख़बरें सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहीं.
पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते कोरोना के अलावा इमरान ख़ान का सऊदी दौरा और शहबाज़ शरीफ़ को विदेश जाने की इजाज़त से जुड़ी ख़बरें सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहीं. सबसे पहले बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सऊदी अरब दौरे की. इमरान ख़ान शुक्रवार को सऊदी अरब के शहर जेद्दा पहुँचे जहाँ सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ख़ुद हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया. वो तीन दिनों के दौरे पर हैं. इमरान ख़ान के साथ उनके विदेश मंत्री शाह महमूद कु़रैशी और गृह मंत्री शेख़ रशीद समेत एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल भी गया है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा पहले से ही सऊदी अरब में हैं. इमरान ख़ान को अपने ही पूर्व राजनयिकों ने दिखाया 'आईना'More Related News