इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ ईशनिंदा का मामला दर्ज, शहबाज़ शरीफ़ के मदीना दौरे में लगे थे ‘चोर-चोर’ के नारे
BBC
इमरान ख़ान और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के ख़िलाफ़ दर्ज मामले में आरोप लगाया गया है कि सऊदी अरब में पाकिस्तानी चरमपंथियों का एक दल भेज मस्जिद की पवित्रता का उल्लंघन किया गया.
सऊदी अरब के मदीना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ और उनके प्रतिनिधिमंडल के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी के मामले में पाकिस्तान की फ़ैसलाबाद पुलिस ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और उनकी पार्टी पीटीआई के मुख्य नेताओं और अन्य 100 लोगों पर ईशनिंदा का मामला दर्ज किया है.
आरोप लगाया गया है कि इमरान खान, फ़वाद चौधरी, शेख़ राशिद, शाहबाज गुल, शेख़ राशिद शफ़ीक, साहिबज़ादा जहांगीर चिको, अनिल मुसरत, नबील नुसरत, उमर इलियास, राणा अब्दुल सत्तार, बैरिस्टर अमीर इलियास, गौहर जिलानी, कासिम सूरी और करीब 100 लोगों ने मदीना की मस्जिद-ए-नबवी की पवित्रता और कुरान में कही गई बातों का उल्लंघन किया है.
एक स्थानीय निवासी नईम भट्टी नाम के शख़्स की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मुक़दमे में कहा गया है कि सऊदी अरब में पाकिस्तानी चरमपंथियों का एक दल भेजा गया था, पाकिस्तानियों का ये दल ब्रिटेन से इस गतिविधि में हिस्सा लेने सऊदी पहुंचा था और इसके सबूत पूछताछ के दौरान सौंपे जाएंगे.
फ़ैसलाबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, इसकी जांच की जाएगी और फिर यह तय किया जाएगा कि मामले को ख़ारिज करना है या नहीं.