![इमरान ख़ान की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडइन इतनी उपेक्षा क्यों कर रहे हैं?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9CB8/production/_119902104_mediaitem119902103.jpg)
इमरान ख़ान की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडइन इतनी उपेक्षा क्यों कर रहे हैं?
BBC
अमेरिका से तवज्जो नहीं मिलने की कसक केवल पाकिस्तान के एनएसए और विदेश मंत्री को ही नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को भी है. बुधवार को पीएम ख़ान की यह टीस बाहर आ ही गई. पर इसकी वजह क्या है?
अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते अभी सबसे मुश्किल दौर में हैं. कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी नेताओं के बड़बोलेपन के कारण रिश्ते और जटिल हो गए हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ़ ने अमेरिकी दौरे पर यहाँ तक कह दिया था कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधामंत्री इमरान ख़ान को फ़ोन नहीं करते हैं तो पाकिस्तान दूसरे विकल्पों पर काम कर सकता है. कश्मीर के मामले में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भी सऊदी अरब को लेकर कुछ ऐसी ही बात कही थी कि अगर सऊदी ने पाकिस्तान की मदद नहीं की तो वो दूसरे विकल्पों की तलाश करेगा. लेकिन पाकिस्तान को इस बयान क़ीमत चुकानी पड़ी थी और बीच में सेना प्रमुख को आकर स्थिति सामान्य करने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. सऊदी अरब ने अपने क़र्ज़ों को मांगना शुरू कर दिया था. मोईद यूसुफ़ पिछले हफ़्ते अमेरिका गए थे. इसी दौरे में उन्होंने फ़ाइनैंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से बात तक नहीं की है जबकि पाकिस्तान इतना अहम देश है. अमेरिका ख़ुद ही मानता है कि अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान की अहम भूमिका है, लेकिन फिर भी उपेक्षा कर रहा है. हम इस संदेश को समझने की कोशिश कर रहे हैं.''More Related News