
इमरान ख़ान का यूएन महासभा में अमेरिका और भारत दोनों पर तीखा तंज़
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए भारत को तो निशाने पर लिया है साथ में अमेरिका पर भी जमकर तंज कसा. लेकिन भारत ने भी तत्काल जवाब दिया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में अपने संबोधन में अफ़ग़ानिस्तान के मौजूदा हालात, तालिबान सरकार, अमेरिका के रवैये, भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर और इस्लामोफ़ोबिया जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
इमरान ख़ान ने अपने संबोधन में भारत पर जमकर निशान साधा.
उन्होंने भारत पर जम्मू-कश्मीर में अवैध क़दम उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पाँच अगस्त 2019 के बाद से जम्मू और कश्मीर में कई अवैध और एकतरफ़ा क़दम उठाए हैं.
इमरान ख़ान ने आरोप लगाते हुए कहा-
More Related News