![इमरान ख़ान का दावा- पाकिस्तान में अमेरिका कर रहा हस्तक्षेप, क्या कहता है इतिहास](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/D64C/production/_124106845_gettyimages-1171492566.jpg)
इमरान ख़ान का दावा- पाकिस्तान में अमेरिका कर रहा हस्तक्षेप, क्या कहता है इतिहास
BBC
इमरान ख़ान का दावा ग़लत साबित हो या सही, विश्लेषक कहते हैं कि पाकिस्तान की अंदरूनी सियासत में अमेरिका का हाथ अक्सर देखा गया है.
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का आरोप है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने उनकी सरकार को गिराने के लिए विपक्ष के साथ मिलीभगत की है.
इमरान ख़ान ने शुक्रवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में एक बार फिर अपना आरोप दोहराया. उन्होंने तर्क दिया कि अविश्वास प्रस्ताव अमेरिकी साज़िश से जुड़ा था.
उनका आरोप पिछले महीने एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी और वॉशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद ख़ान के बीच कथित निजी वाद-विवाद के बाद सामने आया है. असद मजीद ख़ान ने पाकिस्तान को बताया कि अमेरिकी अधिकारी ने प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बारे में नाखुशी व्यक्त की थी और कहा था कि अगर अविश्वास मत के ज़रिए उन्हें पद से हटा दिया जाता है तो अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध बेहतर हो सकते हैं.
ख़ुद अमेरिका ने इमरान ख़ान के इस आरोप को ख़ारिज किया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता नेड प्राइस ने इस आरोप पर टिप्पणी करते हुए मीडिया से कहा, "हम पाकिस्तान में संवैधानिक और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं. ये कहना ग़लत है कि अमेरिका पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है."
इमरान ख़ान के इस आरोप को पाकिस्तान में विपक्ष, मीडिया और विशलेषक अधिक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लेकिन ये भी सच है कि पाकिस्तान में अमेरिका-विरोधी भावनाएं बहुत अधिक हैं और यह सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों से महसूस होता है. पाकिस्तान में लोगों में ये धारणा आम है कि अमेरिका उनके देश के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करता रहा है.