इमरान ख़ान कनाडा में पाकिस्तानी परिवार की हत्या पर बोले, बढ़ रहा है इस्लामोफ़ोबिया
BBC
कनाडा में पाकिस्तानी मूल के एक परिवार के चार सदस्यों की एक ट्रक हमले में मौत हो गई है. हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पाकिस्तान सरकार ने कनाडा में पाकिस्तानी मूल के एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या पर सख़्त प्रतिक्रिया करते हुए इसे एक चरमपंथी घटना बताया है और कहा है कि इस घटना से पता चलता है कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफ़ोबिया यानी इस्लाम को लेकर भय या नफ़रत का माहौल बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि "कनाडा के ओंटारियो प्रांत में पाकिस्तानी मूल के एक मुस्लिम परिवार की हत्या की घटना से आहत हूँ." "इस आतंकी घटना से पश्चिमी देशों में बढ़ते इस्लामोफ़ोबिया का पता चलता है जिसके (इस्लामोफ़ोबिया) ख़िलाफ़ पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर लड़ने की ज़रूरत है." पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई परिवार की तीन पीढ़ियों की सिर्फ़ इसलिए निर्मम हत्या कर दी गई कि वो मुसलमान थे."More Related News