इमरान ख़ान और सेना के बहुत क़रीबी संबंध हैं: मंत्री फ़व्वाद चौधरी- उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
पाकिस्तान में सेना और इमरान ख़ान के बीच संबंधों को लेकर अक्सर चर्चा होती है. इस बारे में इमरान सरकार के सूचना- प्रसारण मंत्री फ़व्वाद चौधरी ने कहा है कि सेना प्रमुख से लेकर एक आम सैनिक तक पीएम इमरान के साथ है.
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फ़व्वाद चौधरी ने कहा है कि वो बिना किसी लाग लपेट के कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और पाकिस्तानी सेना के बहुत क़रीबी रिश्ते हैं.
अख़बार जंग के अनुसार एक समाचार चैनल के प्रोग्राम में सेना और इमरान ख़ान के रिश्तों के बारे में बात करते हुए फ़व्वाद चौधरी ने कहा, "पाकिस्तान की तारीख़ में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ऐसा प्रधानमंत्री आया है, जो सभी संस्थाओं को साथ लेकर चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट बुलाता है तो इमरान ख़ान आधे घंटे में वहां पहुँच जाते हैं. कितने प्रधानमंत्री ऐसे गुज़रे हैं, जो सीमा पर जाकर सेना के जवानों के साथ खड़े हो जाते हैं."
फ़व्वाद चौधरी ने कहा कि सेना प्रमुख से लेकर एक आम सैनिक तक सभी इमरान ख़ान के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान जब मॉस्को जाकर पुतिन से बात करते हैं या चीन में जाकर बात करते हैं तो उनको यह चिंता नहीं होती है कि पीछे पाकिस्तान की सेना क्या कर रही है.
फ़व्वाद चौधरी से जब पूछा गया कि सेना सरकार के साथ है या इमरान ख़ान के साथ व्यक्तिगत तौर पर है तो उनका कहना था, "इमरान ख़ान देश के प्रधानमंत्री हैं और यह एक संवैधानिक सेट-अप है. एक ऐसा सेट-अप जैसा कि पाकिस्तान में होना चाहिए."
नवाज़ शरीफ़ का ज़िक्र करते हुए फ़व्वाद चौधरी ने कहा कि जिस तरह शरीफ़ ने पाकिस्तान को, पाकिस्तान की जनता को, सेना और बाक़ी संस्थाओं को धोखा दिया है, उसी वजह से कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा है.