
इमरान ख़ान और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच हुए तीन समझौते
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सऊदी अरब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इमरान ख़ान जब सऊदी पहुँचे तो क्राउन प्रिंस उनकी आगवानी में एयरपोर्ट पर खड़े थे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सऊदी अरब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शुक्रवार को जब इमरान ख़ान पहुँचे तो उनकी आगवानी में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान खड़े थे. क्राउन प्रिंस और इमरान ख़ान की जेद्दा में मुलाक़ात हुई. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक़ दोनों देशों ने दो समझौते और दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. पीएम इमरान ख़ान के दफ़्तर ने ट्वीट कर बताया कि दोनों देशों ने सामाजिक और आर्थिक मुद्दों से जुड़े एमओयू पर दस्तख़त किए. सऊदी अरब प्रेस एजेंसी के मुताबिक़ पाकिस्तान ने सऊदी फंड ऑफ डिवेलपमेंट (एसएफडी) के साथ ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, परिवहन, जल और संचार के क्षेत्र में वित्तीय मदद से जुड़े एक एमओयू पर दस्तखत़ किए हैं.More Related News